Surprise Me!

01भीलवाड़ा में मांडल ग्रिड में भरा बारिश का पानी:12 गांव के लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- स्थाई समाधान नहीं होने तक करेंगे आंदोलन #jaivardhannews #rajsamandnews #bhilwaranews #roadproblem #rainnews #rajsamand

2025-09-08 2 Dailymotion

भीलवाड़ा में मांडल ग्रिड में भरा बारिश का पानी:12 गांव के लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- स्थाई समाधान नहीं होने तक करेंगे आंदोलन #jaivardhannews #rajsamandnews #bhilwaranews #roadproblem #rainnews #rajsamand <br /><br />राजस्थान के भीलवाड़ा में तेज बारिश के बाद बिजली के ग्रिड के जलमग्न होने से पिछले 2 दिन से 12 गांव अंधेरे में डूबे है। आक्रोशित ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए रविवार को जमकर प्रदर्शन किया है। मांडल चौराहा स्थित विद्युत ग्रिड पिछले 2 दिन से जलमग्न होने के कारण करीब 12 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। लगातार अंधेरे में डूबे रहने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। नेशनल हाईवे 48 के सर्विस रोड पर नाले की उचित निकासी नहीं होने से बारिश का पानी ग्रिड परिसर में भर गया।

Buy Now on CodeCanyon