राजसमंद में दो घरों में घुसा पैंथर, 4 लोग घायल, बाड़े में घुसा तो हुआ निढाल #leopard #rajsamandnews #jaivardhannews #rajsamand <br /><br />राजसमंद जिले में महासतियों की मादड़ी के सिमाल गांव में अल सुबह पैंथर ने एक के बाद एक कर तीन मकानों में घुसकर दो महिला व दो पुरुषों को घायल कर दिया। फिर वह एक बाड़े में जा घुसा, जहां मवेशियों ने सिंग मारे, तो पैंथर निढाल होकर गिर पड़ा। बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर पैंथर को पकड़ लिया। इधर, घायलों का आरके जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। घायल पैंथर को रेस्क्यू कर उदयपुर के बायोलोजिकल पार्क पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। <br />leopard caught in rajsamand <br />rajsamand news <br />panther in rajsamand <br />jaivardhan news <br />राजसमंद में पैंथर <br />लेपर्ड ने किया हमला <br />राजसमंद न्यूज